Nainwa Town Map

Bundi, Plan Map, Rajasthan | By Rajkumar

Nainwa Town Map
Nainwa Town Map

One comment on “Nainwa Town Map

  1. माननीय ग्राम पंचायत देई पंचायत समिति नैनवॉं जिला बूँदी राजस्‍थान द्धारा स्‍वच्‍छ भारत मिशन अन्‍तर्गत करवाये गये शौचालय निर्माण के भुगतान में पंचायत देई ‘द्धारा भारी अनियमितताए की गई हैं प्रार्थी ने सूचना के अधिकार के तहत शौचालय निर्माण की स्‍वीकृतियों के बाद लगाये गये भौतिक सत्‍यापन के आवेदन की प्रतियां पंचायत समिति नैनवॉं से ली हैं उक्‍त प्रतियों के अवलोकन के बाद ये तथ्‍य सामने आये हैं कि ग्राम पंचायत कर्ताओं भौतिक सत्‍यापन कर्ताओं व पंचायत समिति नैनवॉं के सत्‍यापनकर्ताओं की मिलीभगत से कई भुगतान दिये गये हैं जिससे केन्‍द्र व राज्‍य सरकार की राशि का गलत उपयोग हुआ हैं अपात्र व्‍यक्तियों को भुगतान कर दिया गया हैं जबकि पात्र व्‍यक्तियों के आवेदन निरस्‍त कर दिये गये है इस बाबत मैंने श्रीमान प्रधान साहब नैनवॉं को दिनांक 12/04/2016 को गॉंव वालों के हस्‍ताक्षर शुदा प्रार्थना पत्र पेश कर जाँच हेतु निवेदन किया हैं किन्‍तु अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई हैं और दिनांक 24/04/2016 को भी अटल सेवा केन्‍द्र में ग्राम सभा में प्रार्थना पत्र पेश कर निष्‍पक्ष जांच की मांग की तो सरपंच व ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव द्धारा मुझे सलाह दी गई ऐसे ही होता हैं आप क्‍यों आदमियों को लडवाना चाहते हैं श्रीमान जी मेरा निवेदन हैं कि जनहित में निष्‍पक्ष जॉंच की मांग करना ”क्‍या गुनाह हैं शौचालय निर्माण भुगतान में देई ग्राम पंचायत व नैनवॉं पंचाय‍त समिति के कर्मचारियाें ने मिलकर भारी फर्जीवाडा किया हैं जिसकी जांच निष्‍पक्ष समिति से करवाया जाना उचित रहेंगा अन्‍यथा ये लोग भविष्‍य में भी इस प्रकार के कार्य करके भ्रष्‍टाचार को बढावा देते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*